Breaking News

राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में सीएमएस छात्र को ऑल इण्डिया द्वितीय रैंक

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कक्षा-8 के छात्र समर्थ तयाल (Samarth Tayal) ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित गणित प्रतियोगिता ‘द रामानुजम चैलेन्ज’ (The RamanujaM Challenge) में ऑल इण्डिया द्वितीय रैंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन शैक्षिक संस्था यूधिष्ठान फाउण्डेशन के तत्वावधान में किया गया।

राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में सीएमएस छात्र को ऑल इण्डिया द्वितीय रैंक

इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया। विभिन्न चरणों में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के इस मेधावी छात्र ने न सिर्फ गणितीय अवधारणाओं की गहरी समझ का प्रदर्शन किया अपितु जटिल सवालों को हल करने की रचनात्मक सोच का प्रदर्शन भी किया।

सावधान- भारतीयों में बढ़ रही है ‘CAD’ की समस्या, डायबिटीज रोगी हैं तो खतरा और भी ज्यादा

इस प्रकार सीएमएस के मेधावी छात्र ने अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा की बदौलत आने वाले समय में विश्व पटल पर देश का नाम रोशन करने का संकेत दिया है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने समर्थ को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।

About Samar Saleel

Check Also

केसरी संघ ने कन्याओं के NPS बैंक खाते खुलवाने के लिए दी आर्थिक सहायता

लखनऊ। नवरात्रि के पावन अवसर पर केसरी संघ ने अपने नि:शुल्क सहायता कार्यक्रम के तहत ...