Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में सीएमएस छात्रों ने जीते तीन गोल्ड मेडल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज द्वितीय कैम्पस के मेधावी छात्रों देवांग वर्मा, मोहम्मद यूसुफ एवं जहरा फातिमा ने अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में तीन गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। ओलम्पियाड का आयोजन हिन्दी ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में किया गया।

मूल्यवान कंपनियों की सूची में रिलायंस लगातार चौथे साल पहले पायदान पर, जानें शीर्ष 10 में और कौन

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में सीएमएस छात्रों ने जीते तीन गोल्ड मेडल

ओलम्पियाड में कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग कर हिन्दी ज्ञान का प्रदर्शन किया, जिसमें सीएमएस के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि आज के युग में सफल होने के लिए देश के प्रत्येक छात्र को अपनी मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा का उत्कृष्ट ज्ञान होना आवश्यक है।

प्रतियोगिता के आयोजकों ने सीएमएस छात्रों के हिन्दी ज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इन होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सीएमएस सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है।

सीएमएस का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। इसी की बदौलत सीएमएस के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।

About reporter

Check Also

पटना का वो लड़का जो ख्वाब, मेहनत और जूनून की एक मिसाल है

Entertainment Desk। बात है साल 2001 की। पटना (Patna) से एक लड़का (Ritesh Narayan) ख्वाबों ...