Breaking News

उत्तर भारत में तेज़ी से बढ़ रही ठंड, भीषण सर्दी से परेशान हुए लोग दिल्ली में शीतलहर ने दी दस्तक

पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत भीषण सर्दी की गिरफ्त में है। राजस्थान के अधिकांश इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। उधर, दिल्ली में शीतलहर ने दस्तक दे दी।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की सुबह इस मौसम की सबसे सर्द सुबह रही और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिन तक जमाने वाली ठंड से उत्तर भारत में राहत के कोई आसार नहीं हैं।

सफदरजंग मौसम केंद्र पर तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे था। वहीं लोदी रोड मौसम केंद्र में तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत में अगले तीन दिन तक भीषण शीतल लहर जारी रहेगी।
मौसम विभाग के महानिदेशक आर के जनमानी ने कहा, शीत लहर से 21 दिसंबर के बाद राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि 24 और 25 दिसंबर को बूंदाबांदी हो सकती है। जनमानी ने कहा, 22 दिसंबर से पश्चिमी हलचल के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।

About News Room lko

Check Also

‘सिल्क रूट की तरह गेम चेंजर होगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा’, प्रधानममंत्री मोदी बोले

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) रेशम मार्ग ...