Breaking News

कॉमनवेल्‍थ और एशियाई खेलों के चयन ट्रायल में भाग नहीं लेंगी साइना नेहवाल, ये हैं बड़ी वजह

साइना नेहवाल के कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में अपने खिताब का बचाव करने की संभावना कम होती नजर आ रही है. दरअसल उन्होंने कॉमनवेल्‍थ और एशियाई खेलों के चयन ट्रायल में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.

बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स और हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के चयन ट्रायल 15 से 20 अप्रैल के बीच होंगे.2 बार कॉमनवेल्‍थ चैंपियन साइना ने भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) को ट्रायल में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले के बारे में बता दिया है.

बीएआई के सूत्र ने पीटीआई को बताया कि लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट साइना ने बीएआई को पत्र लिखकर अपने फैसले के बारे में बताया. कॉमनवेल्‍थ, एशियाई और उबेर कप की टीम के चयन के लिए यह एकमात्र टूर्नामेंट है.

बीएआई पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 15 खिलाड़ियों को सीधे प्रवेश मिलेगा, जबकि बाकी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के जरिए होगा. ट्रायल में 29 मार्च को जारी विश्व रैंकिंग में 16 से 50 स्थान तक काबिज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...