Breaking News

टीएमयू फिजियोथैरेपी की नोवेलिया में हुनर के रंग

 

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू)के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोथेरेपी की फ्रेशर पार्टी नोवेलिया 2024- नव विद्यार्थी आगमन समारोह में रैंप वाक, नृत्य, सिंगिंग, क्लैप बॉक्स, गिटार और पियानो पर स्टुडेंट्स ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। बीपीटी के स्नेहिल जायसवाल को मिस्टर फ्रेशर और भूमि आहाले को मिस फ्रेशर फिजियोथैरेपी चुना गया। बीपीटी प्रथम वर्ष के स्टुडेंट रजत चौधरी को स्टार ऑफ़ द ईवेंट के खिताब से नवाजा गया।

इससे पूर्व एसोसिएट डीन डॉ अमित कंसल ने बतौर मुख्य अतिथि, एसोसिएट डीन पीएचडी सेल डॉ ज्योति पुरी, कॉर्डिनेटर कंसल्टेंसी डॉ सतेंद्र आर्य ने बतौर विशिष्ट अतिथि, डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोथेरेपी की एचओडी डॉ शिवानी एम कौल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके रिद्धि-सिद्धि भवन में फ्रेशर पार्टी नोवेलिया 2024 का शुभारम्भ किया।

फ्रेशर पार्टी में फैकल्टीज़ हरीश शर्मा, नंद किशोर शाह, सोनम निधि, कामिनी शर्मा, प्रिया शर्मा, शिप्रा गंगवार, रंजीत तिवारी, मुस्कान जैन के संग-संग बीपीटी और एमपीटी के साथ 421 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन फैकल्टी मिस समर्पिता सेनापति ने किया।

बीपीटी प्रथम वर्ष के स्टुडेंट्स- आयशा, आर्यन पांचाल, गरिमा, भूमि आहाले, अनिकेत जैन, शिखा जैन, काव्या जैन, रजत चौधरी, ऋषभ जैन, हर्ष जैन, रितिका, आयुषी जैन, मुकेश जैन, स्नेहिल जयसवाल, स्पर्श गुप्ता, परिधि, वंशिका, मुस्कान आदि ने रैंप वॉक का प्रदर्शन किया। प्रथम वर्ष की मुस्कान माली और तनीषा ने वेलकम डांस की प्रस्तुति दी। स्टुडेंट्स अनिकेत जैन और भूमि ने सोलो, आयुषी जैन और मुकेश ने कपल, परिधि, वंशिका, स्नेहिल ने सामूहिक नृत्य से अपनी कला को प्रस्तुत किया।

संगीत में प्रथम वर्ष से अंशिका सेरावत, निष्ठा जैन, महक तारीख़, द्वितीय वर्ष से जतिन त्यागी ने गिटार और साहिल जैन ने कीबोर्ड के संग बॉलीवुड के गाने-प्यार हुआ इकरार हुआ…, हो गया है तुझको तो प्यार सजना…आदि को गाकर खूब वाह वाही लूटी। एमपीटी थर्ड सेमेस्टर की आकृति और पूजा ने बॉलीवुड गाने पर नृत्य का प्रदर्शन किया। अंत में सभी स्टुडेंट्स डीजे पर जमकर थिरके।

About reporter

Check Also

बाबा साहब की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करे केंद्र सरकार : विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव (National Secretary Vijay Srivastava) ...