Breaking News

लोहिया पथ पर ओवर ब्रिज के नीचे स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग

लखनऊ। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन को ज्ञापन देकर लोहिया पथ पर ओवर ब्रिज के नीचे स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की। श्री वर्मा ने बताया कि इस सम्बन्ध में पहले भी महापौर व नगर आयुक्त को पत्र भेजा जा चुका है।

ज्ञातव्य है कि लोहिया पथ पर बने ओवर ब्रिजों पर दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से व्यू कटर लगवाए गये थे, जिसके कारण ओवर ब्रिजों के नीचे की सड़कों पर रात में अंधेरा हो जाता है। गोमतीनगर में मिठाईवाला चौराहे से लोहिया पथ पर जाने वाले तथा लोहिया पथ से मिठाईवाला चौराहे आने वाले रास्तों पर स्ट्रीट लाइट न होने के कारण रात में अंधकार में डूब जाती हैं। जिसके कारण रात्रि में इन सड़कों पर चलने वाली महिलाएं, बच्चे व वरिष्ठ नागरिक अपने को असुरक्षित महसूस हो रही है।

व्यू कटर लगने के पूर्व ब्रिज के ऊपर लगी लाइटों से नीचे भी रोशनी रहती थी जो अब बन्द हो गई है। उन्होंने कहा, ओवर ब्रिजों के नीचे की सड़कों पर अविलम्ब स्ट्रीट लाइट लगवाने की आवश्यकता है। जिसके लिए आज नगर विकास मंत्री से ओवर ब्रिज के नीचे स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई है।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...