Breaking News

ओडिशा में डीजीपी और आईजी का सम्मेलन शुरू, राष्ट्रीय सुरक्षा पर होगी बात; पीएम मोदी भी करेंगे शिरकत

हैदराबाद। ओडिशा के भुवनेश्वर में शुक्रवार को पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। 29 नवंबर से एक दिसंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। इसमें आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा, नए आपराधिक कानून और नशे के खिलाफ लड़ाई जैसे मामलों पर भी बात होगी। सम्मेलन में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंच गए हैं। सम्मेलन में एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद हैं।

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, वापस लिया राज्य वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये देने का आदेश

ओडिशा में डीजीपी और आईजी का सम्मेलन शुरू, राष्ट्रीय सुरक्षा पर होगी बात; पीएम मोदी भी करेंगे शिरकत

इस सम्मेलन में 30 और एक दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा प्रशासकों को एक मंच पर लाकर आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करना और रणनीति पर काम करना है। सम्मेलन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा प्रशासकों के लिए ऐसा मंच है जहां वे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों मुक्त चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ ही वे यहां पर पुलिस में विभिन्न परिचालन, बुनियादी ढांचे और कल्याण जैसी समस्याओं पर भी बात कर पाएंगे।

Please watch this video also

इसके साथ ही सम्मेलन में विभिन्न आंतरिक सुरक्षा मुद्दों के साथ ही अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को लेकर अपने पेशेवर प्रयोग और प्रक्रियाओं को भी साझा करेंगे। सम्मेलन में विशिष्ट सेवा कार्य करने वालों को राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान किए जाएंगे।

About News Desk (P)

Check Also

बरेली में अतिक्रमण पर गरजा निगम का बुलडोजर, नगर आयुक्त बोले- रोज चलेगा अभियान

बरेली में लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को नगर निगम का बुलडोजर गरजा। पुराने बस अड्डे ...