Breaking News

महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पहुंचा नशामुक्ति का अमृत कलश, तकरीबन 300 बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने आजीवन नशामुक्त रहने का लिया संकल्प

बीकेटी/लखनऊ। ‘नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का’ के तहत आज शुक्रवार को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, अस्ती के तकरीबन 300 बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प लिया।

इस संकल्प सभा में बच्चों को सम्बोधित करते हुए बीकेटी ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि ‘हम लोग नशामुक्ति का ‘अमृत कलश’ लेकर गाँव-गाँव घूम रहे हैं। यह विचारों का, जागृति का, संकल्प का अमृत कलश है।’ इस आंदोलन के प्रणेता केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने भावी पीढ़ी को आजीवन नशामुक्त बनाने का बीड़ा उठाया है। लखनऊ के जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में हम लोग जगह-जगह #नशामुक्त दोस्ती, नशामुक्त परिवार, नशामुक्त विद्यालय, नशामुक्त प्रतिष्ठान का संकल्प करवा रहे हैं।

ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सब गुटखे की पहली चुटकी से, सिगरेट की पहली फूंक से और शराब की पहली घूंट से सदैव दूर रहिए। हर नशा पहली मुफ्त में मिलता है। हमें हमारा दोस्त ही पहली बार नशा करवाता है। इसलिए अपनी दोस्ती को नशामुक्त रखिए।

इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज,अस्ती के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह व जिला प्रभारी के सहयोगी अभिषेक अवस्थी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

राज्य कर में सालाना 44 करोड़ की मलाईदार कुर्सी के लिए मची होड़, 2210 करोड़ का है सालाना कलेक्शन

लखनऊ:  दो लाख रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार डिप्टी कमिश्नर के हटने के ...