Breaking News

उदित राज को फोन पर मिली सबक सिखाने की धमकी, कांग्रेस नेता ने मायावती पर लगाया आरोप

नई दिल्ली:  कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज को फोन पर लगातार धमकियां मिल रही हैं। पिछले तीन-चार दिनों में बीस से अधिक फोन कर उन्हें अपशब्द कहा जा रहा है और उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी जा रही है। उदित राज का आरोप है कि उन्हें यह धमकी बहुजन समाज पार्टी नेता मायावती और आकाश के उकसाने पर उनकी पार्टी के समर्थकों के द्वारा दी जा रही हैं। उन्होंने इसके बाबत दिल्ली में नॉर्थ एवेन्यू थाने को सूचित भी किया है।

दरअसल, यह पूरा प्रकरण 16 फरवरी को उदित राज के द्वारा लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद शुरु हुआ है। इस प्रेस कांफ्रेंस में एक विशेष संदर्भ में उन्होंने मायावती को बहुजन समाज आंदोलन का गला घोंटने वाला करार दिया और एक प्रतीक के तौर पर बहुजन समर्थकों से मायावती का साथ छोड़ने की बात कही। लेकिन आरोप है कि उनके द्वारा कही गई बातों को गलत संदर्भ में पेश किया गया जिससे बसपा समर्थक उनसे नाराज हो गए और अब उन्हें धमकी दे रहे हैं।

उदित राज ने कहा कि मायावती लगातार ऐसे बयान देती हैं जिससे दलित समुदाय कांग्रेस की ओर न जाए, लेकिन वे कभी भाजपा के विरोध में इस तरह की बात नहीं कहतीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा ने यूपी के साथ-साथ दिल्ली चुनाव में भी इस तरह के काम किए जिससे भाजपा को लाभ हुआ। लेकिन उनके समर्थक स्वयं उनसे नाराज हो रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

आदिवासी समुदाय की स्वास्थ्य योजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, एनजीओ की याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

नई दिल्ली:  देश के आदिवासी आबादी के स्वास्थ्य में सुधार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ...