Breaking News

यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी ने दी गोंडा के लोगों को बड़ी सौगात, एथेनॉल प्लांट का आज करेंगे शिलान्यास

यूपी में गोंडा के लोगों के लिए आज अहम दिन है. चुनाव से पहले सीएम योगी लगातार प्रदेश के तमाम जिलों का दौरा कर रहे हैं और लगातार कई बड़ी सौगात दे रहे हैं.

इसी कड़ी में आज सीएम योगी गोंडा में 450 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास करने जा रहे हैं. मैंजापुर शुगर मिल अब किसानों के गन्ने से शुगर बनाने के बजाय एथेनाल बनाएगी.

   जहां फिल्टरेशन के बाद इसे पेट्रोल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस प्लांट के लगने के बाद जिले में एथेनॉल का उत्पादन 40 लाख लीटर प्रतिवर्ष से बढ़कर 62 लाख लीटर प्रतिवर्ष हो जाएगा.

इस दौरे के दौरान सीएम योगी कई और सौगात भी देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र मंच से वितरित करेंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है.

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...