Breaking News

बालिका विद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन

Constitution Day organized in Balika Vidyalaya

• भारतीय संविधान देश की आत्मा- डॉ लीना मिश्र

लखनऊ। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोतीनगर लखनऊ में आज संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष संविधान दिवस की थीम थी- हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान। संविधान की प्रारूप सभा जिसमें 299 सदस्य थे, ने 26 नवंबर 1949 में संविधान तैयार करने का कार्य पूर्ण किया था, जिसका विषय था- देश के सभी नागरिकों के लिए लोकतंत्र, समानता, न्याय, स्वतंत्रता व बंधुत्व।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को अस्पताल से मिली छुट्टी, एसिडिटी की शिकायत के बाद हुए थे भर्ती

Constitution Day organized in Balika Vidyalaya

इस दिन भारतीय संविधान को अपनाया गया था। संविधान भारत का सर्वोच्च कानून है। यह लिखित दस्तावेज है जो सरकार व उसके संगठनों के मौलिक बुनियादी संहिता, संरचना, प्रक्रियाओं, शक्तियों और कर्तव्यों तथा नागरिकों के अधिकारों व कर्तव्य का निर्धारण करने वाले ढांचे को निर्धारित करता है। छात्राओं को इसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

Please watch this video also

इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिभा रानी के निर्देशन में हुआ जिसमें सीमा आलोक वार्ष्णेय, माधवी सिंह और रागिनी यादव का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा सृष्टि सिंह ने किया। छात्राओं ने संविधान के विषय में विस्तार से अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। संविधान के महत्त्व को बताते हुए गीत भी प्रस्तुत किए गए। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने स्लोगन और पोस्टर्स बनाए।

Constitution Day organized in Balika Vidyalaya

स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 11 की कोमल को प्रथम, कक्षा 7 की नूर सबा को द्वितीय और शिवानी को तृतीय पुरस्कार मिला और पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 8 की महक को प्रथम, रोशनी को द्वितीय तथा कक्षा 7 इल्मा को तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली, गीत प्रस्तुत करने वाली तथा संविधान पर अपने विचार प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

कई संतों पर पायलट बाबा आश्रम की संपत्ति खुर्द बुर्द करने का आरोप, जांच के लिए SIT गठित

हरिद्वार में पायलट बाबा आश्रम के साधु संतों पर उनके इलाज में लापरवाही बरतने और करोड़ों ...