लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गये। कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सभी अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलायी गयी। संविधान पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखायी गयी।
राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर को धमकी देने के मामले ने पकड़ा तूल, उप राष्ट्रपति को पूछताछ के लिए समन
इस मौके पर कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय ने संविधान के उदेश्य, नागरिकों को दिये गये अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि आमतौर पर एक नागरिक के रूप में हम अपने अधिकारों के बारे में ज्यादा सचेत रहते हैं। जबकि हमारे एक नागरिक के रूप में कर्तव्य क्या हैं इसे हम भूल जाते हैं। हम अधिकारों को अपने दायित्वों पर हावी कर लेते हैं। इससे कहीं न कहीं हमारा व्यक्तित्व प्रभावित होता है।
कहा कि समाज के बौद्धिक वर्ग ही जाने-अनजाने नियमों का अतिक्रमण करते हैं। जबकि एक किसान या गरीब संविधान को बिना पढ़े ही स्वतः नियम से रहता है। इसलिए पढ़े-लिखे लोगों की ज्यादा जिम्मेदारी है। कहा कि इसके बावजूद पूरी दुनिया में भारत के नागरिकों ने अपने संविधान को पूरी गंभीरता से अपनाया। उन्होंने सभी से संविधान के अनरूप कार्य करने की अपील की। साथ ही कहा कि टीम भावना से कार्य कर विश्वविद्यालय और देश के विकास में अपना योगदान कर सकते हैं।
Please watch this video also
प्रतिकुलपति प्रो राजीव कुमार ने कहा कि संविधान को एक नागरिक के रूप में हमें अवश्य पढ़ना चाहिए। जिससे हमें यह पता रहे कि हमारे अधिकार और कर्तव्य क्या हैं। कुलसचिव रीना सिंह ने संविधान में दिये गये नागरिकों के कर्तव्य को पढ़कर सुनाया। कहा कि हमें अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए। यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह नियमों में रहकर अपना सौ प्रतिशत दे।
वित्त अधिकारी केशव सिंह ने संविधान की प्रस्तावना को विस्तार से बताया। कहा कि संविधान हमें अधिकार तो प्रदान करता है लेकिन वह असीमित नहीं है। स्वतंत्रता स्वच्छंदता नहीं है। हर नागरिक को एक आचार संहिता में रहने की व्यवस्था है। हमारे यहां संप्रभुता जनता में निहित है। हर नागरिक को समान अवसर और अधिकार दिये गये हैं।
इसके अलावा सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज, फॉर्मेसी एवं मैनेजमेंट विभाग में भी शिक्षकों और छात्रों ने शपथ ली। इस दौरान भाषण, पेंटिंग, रंगोली, क्विज और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राजन सिंह (M. Tech), भाषण प्रतियोगिता में हर्ष पांडेय एमबीए, रंगोली प्रतियोगिता में जयप्रकाश एवं विक्रांत (एमबीए), पेंटिंग प्रतियोगिता में अस्मिता तिवारी(एमबीए) एवं निबंध प्रतियोगिता में पारस कुमार (बी फार्म) विजयी रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुज कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान उपकुलसचिव डॉ आरके सिंह, उपकुलसचिव डॉ डीपी सिंह, सहा. कुलसचिव सौरभ सिंह, सहा. कुलसचिव शांतनु पाठक, सहा. कुलसचिव शिवम गुप्ता, सहा. कुलसचिव रंजीत सिंह, स्टाफ आफिसर अमित मलिक, व्यवस्थाधिकारी प्रवीण कुमार, डॉ आकाश वेद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।