वाराणसी। सूरजकुंड व लक्ष्मीकुंड इलाके में सट्टे का काला कारोबार बड़े जोरों से चल रहा है। इलाके के घरों में लाटरीनुमा सट्टा खिलाने का काला कारोबार बड़े पैमाने में धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों की माने तो इस धंधे को स्थानीय थाने के एक सिपाही का संरक्षण प्राप्त है।
सूरजकुंड और लक्ष्मीकुंड इलाके के एक कमरे में दर्जनो की भीड़ के साथ यह काला कारोबार संचालित किया जा रहा है। पुलिस को इस गोरखधंधे की जानकारी होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सट्टे के इस कारोबार में नंबरों की बुकिंग कमरे के अंदर ही होता है।इसके बाद ग्राहक गलियों में इधर-उधर खड़े होकर नंबर खुलने का इन्तेजार करते है। बुकिंग होने के करीब 15 मिनट बीत जाने के बाद रिजल्ट की घोषणा की जाती है। इस खेल को खेलने के लिए कई लोग गैर जनपदों से भी आकर खेलते हैं।इस धंधे में नम्बरों की बुकिंग के लिए कोड वर्डो का प्रयोग किया जाता है।
ये हैं कोडवर्ड:-
1 नंबर को डण्डा कहते है।
2 नंबर को मुलायम कहते है।
3 नंबर को बीजेपी कहते है।
4 नंबर को चॉकलेट कहते है।
5 नंबर को कांग्रेस कहते है।
6 नंबर को शुक्ला कहते है।
7 नंबर को माइकल कहते है।
8 नंबर को डमरू कहते है।
9 नंबर को नवरात्र कहते है।
0 नंबर को गोपाल या लड्डू कहते है।
सट्टा कारोबारी का कहना है।कि पुलिस से सेटिंग करके यह कारोबार में करता हूँ।इसलिए गलियों में भीड़ रहता है।और रिजल्ट हाथ मे लेकर गेम बनाते है।
रिपोर्ट: जमील