Breaking News

पेशी पर जा रहे अभियुक्त की सड़क हादसे मे मौत

लखनऊ-राजधानी के निगोहा थाने से एक अभियुक्त को पेशी पर ले जाते समय रास्ते में ही एक बस ने मुल्जिम को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निगोहा ने बताया कि अज्ञात बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निगोहा पुलिस द्वारा शेखीपुर देहिना निवासी रामसजीवन का चालान 107/16 में किया गया था। गुरुवार को निगोहा के सिपाही लवदीप कुमार व होमगार्ड रामलोटन मुल्जिम को लेकर एसडीएम मोहनलालगंज पेशी पर लेकर जा रहे थे। सिपाही मुल्जिम को डिवाइडर पार करा रहे थे की रोडवेज बस (यूपी32 एटी0561) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मुल्जिम घायल हो गया और अस्पताल में उसकी ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर चालक की तलाश शुरू कर दी गई।

 

About Samar Saleel

Check Also

राजस्थान में एकबार फिर मौसम लेने लगा करवट,जारी हुआ आंधी पानी का यलो अलर्ट

राजस्थान में मौसम की अजीब आंख मिचौली देखी जा रही है। सूबे के कुछ इलाकों ...