लखनऊ- राजधानी के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे एक बीमा कंपनी के अभिकर्ता के घर चोरो ने धावा बोलते हुए लाखों के जेवरों समेत सात लाख रुपए नगद व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी पाकर गुडंबा पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और पड़ताल शुरू की है। गुडंबा के शुभाष नगर निवासी अंकित शुक्ला ने बताया कि बीते तीन तारीख से उनके पिता व बजाज लाइफ इन्सुरेंस में अभिकर्ता के पद पर कार्यरत हरिकेश शुक्ला बीमारी के चलते अस्पताल में है और वर्तमान में राम मनोर लोहिया अस्पताल में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है। तीन दिन से लगातार अस्पताल में मौजूद मां शैल व बहन आकांक्षा घर पहुंची और मेन गेट का ताला खोलकर अंदर घुसी तो कमरे के अंदर प्रवेश करने वाले दरवाजो के लॉक टूटे हुए थे। वहीं घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। बकौल पीडि़त घर से लगभग दस लाख कीमत के जेवरात समेत सात लाख रुपये नगद व क्रेडिट कार्ड, मकान रजिस्ट्री के कागज आदि चोर चुरा ले गए। 100 नंबर की सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंची और घटनस्थल का मु्रआयना किया। इंस्पेक्टर गुडंबा राजकुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Tags theft in a hospitalised agent house
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...