Breaking News

देश में प्रतिदिन डरावने होते जा रहे हैं कोरोना के आकड़े, पिछले 24 घंटे में 77,266 नए मांमले और 1,057 की मौत

भारत समेत दुनिया भर में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में अब पिछले 24 घंटे में रेकॉर्ड 77,266 नए केस सामने आए हैं वहीं 1,057 मौत और हुईं, इसके साथ ही भारत में कुल कोरोना केसों की संख्या 33 लाख 87 हजार के पार हो गई है, जिसमें से 7,42,023 एक्टिव केस हैं. भारत में 25,83,948 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, वहीं 61,529 ने इससे जान गंवाई। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 76.24%, एक्टिविटी रेट 21.93%, डेथ रेट 1.83% है।

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2 करोड़ 43 लाख के पार (2,43,50,226) हो गई है. जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 828,285 है।

 

  • अमेरिका में कोरोना केसों की संख्या 70 लाख पहुंच गई है।
  • जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्टेट में शुक्रवार को 113 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 12 मौत भी हुईं।
  • हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 5 महीनों में 3/4 केस रिकवर हो गए वहीं 1/4 फिलहाल ऐक्टिव हैं।
  • मिजोरम में पिछले 24 घंटे में 29 नए केस. राज्य में अबतक 1003 मामले, 500 ठीक हुए।
  • असम में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 98,807 हुई। राज्य में अबतक 278 मौत।
  • लखनऊ-यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह गुरुवार को कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम योगी बोले- एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण में सेंध लगाना चाहता है इंडी गठबंधन, जनता वोट से जवाब दे

लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडी गठबंधन के दल, एस-एससी व ओबीसी को ...