केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में COVID-19 के नए मामले 18 हजार से ऊपर दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1,12,29,398 हो गई, जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद 1,08,82,798 हो गई हे।
एक दिन में कुल 18,599 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 97 नई मृत्यु के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,853 हो गई। देश में कोविड-19 का सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,88,747 हो गई है।
देश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के तहत कुल 2,09,89,010 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,19,68,271 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 5,37,764 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
97 नए लोगों में महाराष्ट्र के 38, केरल के 13 और पंजाब के 17 लोग शामिल हैं।
देश में अब तक कुल 157853 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 52478, तमिलनाडु से 12518, कर्नाटक से 12362, दिल्ली से 10921, पश्चिम बंगाल से 10278, उत्तर प्रदेश से 8737 और आंध्र प्रदेश से 7174 मौतें हुई हैं।