Breaking News

देश में पाँच लाख से ऊपर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 15685 की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की आंकड़ा पाँच लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक 580,953 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 15685 की मौत हो चुकी है, हालांकि अब तक 295,880 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

वहीं पिछले 24 घंटे में 18,552 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 384 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 10244 मरीज स्वस्थ हुए है. एक्टिव केस की संख्याा 197387 है. कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. अब एक दिन में कोरोना के 18552 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की टेस्टिंग के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. देश में 26 जून को 220479 सैंपल टेस्ट किए गए. 26 जून तक देश में 7996707 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.

आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 65 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. भारत दुनिया का ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...