अछल्दा/औरैया। जनपद में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत बिधूना कोतवाली परिसर में कैम्प लगाकर सर्किल में तैनात समस्त पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों का कोरोना टेस्ट करवाया गया।
मालूम हो कि इस वैश्विक महामारी से बचाव में दिनरात जुटे कई पुलिसकर्मी पहले भी इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिसके चलते कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी।
गौरतलब है, ट्रेनिग पर आए दारोगा देवेंद्र शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जनपद के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद एसपी औरैया सुनीति के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने बिधूना सर्किल के समस्त पुलिसकर्मियों से लेकर उनके परिवार के सभी सदस्यों एवं पत्रकारों की बिधूना कोतवाली में डॉक्टरों की एक टीम बुलाकर सभी की कोरोना जांच करवाई। गनीमत रही कि सभी की जांच निगेटिव आई है, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। टीम में अधीक्षक डॉ. वीपी शाक्य, मनीष त्रिपाठी, अंकिता त्रिपाठी, संकल्प दुबे व अंशांशु शामिल रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर