Breaking News

कोरोना वायरस: लखनऊ में सर्वाधिक 1006 मामले सामने आये

लखनऊ। लाख कोशिशों के बाद भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को रोक पाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। इसका प्रसार लगातारनए आकंड़े बना रहा है। शनिवार को प्रदेश भर से 24 घंटों में सर्वाधिक 6692 पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें प्रदेश की राजधानी लखनऊ से1002 नए केस सामने आये हैं।

उत्तर प्रदेश में शनिवार को अभी तक के सर्वाधिक 6692 मरीज मिले हैं। इससे पहले 30 अगस्त को 6233 मरीज मिले थे। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार ने प्रदेश में अब आंकड़ा 2.59 लाख पहुंच गया है। जबकि 1.95 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 59963 एक्टिव केस हैं, जबकि मृतकों की संख्या 3843 हो चुकी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 81 लागों ने दम तोड़ा है।

लखनऊ में 1006 के केस के अलावा प्रयागराज में 413, कानपुर में 362, गौतमबुद्धनगर में 213, गोरखपुर में 206 तथा सहारनपुर में 193 पॉजिटिव केस मिले हैं।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...