Breaking News

कोरोना का कहर: देश में पहली बार तीन लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है, जिससे देश में बेड्स, दवा और ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देश में पहली बार 3 लाख के करीब केस आए हैं.

आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को देश में 2.94 लाख नए कोरोना पॉजिटिव हुए. पिछले 24 घंटे में 2020 मरीजों की मौत भी हुई. इस दौरान 1.66 लाख लोगों ने इस वायरस के संक्रमण को मात भी दी.

वहीं देश में कोरोना से अब तक 1.56 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक 1.32 करोड़ लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो गए हैं. मौतों का आंकड़ा 1.82 लाख पार हो गया है. अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 21.50 लाख है.

हर दिन हो रही मौतों के मामले में भारत एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गया है. दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे पर अमेरिका है. ब्राजील में अभी हर दिन करीब 1,500 लोगों की मौत हो रही है, जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 400-600 के बीच रह रहा है. भारत में मंगलवार को 2020 मरीजों की मौत दर्ज की गई.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...