सभासद बोले 20 मार्च तक हमारी मांगें पूरी करें, नहीं तो 21 मार्च से अनशन को होगे मजबूर
बिधूना/औरैया। नगर पंचायत में विकास कार्यों को लेकर पिछले काफी समय से चल रही उथल पुथल अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को कई सभासद नगर पंचायत के विकास कार्यों में हो रही अनदेखी को लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां सभी ने मिलकर वार्डों में ठंडे पड़े विकास कार्यों को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को संबोधित करते हुए तहसीलदार को सौंपा।
नगर पंचायत बिधूना में सोमवार को सभासदों ने तहसील मुख्यालय पहुंच कर उपजिलाधिकारी बिधूना को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार बिधूना रनवीर सिंह को सौंपा। सभासदों का कहना है कि निकाय चुनाव हुए काफी समय बीत चुका है।
नए बोर्ड का गठन होने के बाद 2- 3 बोर्ड बैठकें हो चुकी है, जिसमें नगर के सभी वार्डों में विकास कार्य कराने के प्रस्ताव भी पास हो चुके हैं। लेकिन अभी तक वार्डो की स्थिति जस की तस बनी हुई है। वार्डो में टूटी नालियों, पेयजल समस्या, स्ट्रीट लाइट एवं निर्माण और मरम्मत के काम रुके हुए है।
सभासदों ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष से कई बार विकास कार्यों के लिए बोला गया लेकिन हर बार अति आवश्यक कार्यों में भी सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। सभी वार्ड सभासदों ने कहा है की अगर 20 मार्च तक हमारी मांगे पूरी न हुई तो 21 मार्च से हम सब अनशन पर बैठने को भी मजबूर हो जाएंगे।
तहसीलदार ने सभासदों से की वार्ता
ज्ञापन देने गए सभी सभासदों से उपजिलाधिकारी बिधूना की अनुपस्थिति में तहसीलदार रनवीर सिंह ने वार्ता की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि नगर में सभी वार्डों में विकास कराया जाएगा। अगर किसी वार्ड में कोई समस्या होगी तो उसे दूर कर जल्द ही विकास कार्य शुरू किए जाएंगे।
👉 जयंत ने खेला बड़ा दांव, बागपत से राजकुमार सांगवान, बिजनौर से चंदन चौहान को बनाया प्रत्याशी
इन बिन्दुओं पर दिया ज्ञापन
नगर पंचायत बिधूना के सभासदों ने मिलकर जिन 10 बिंदुओं पर ज्ञापन दिया वो इस प्रकार हैं –
1- नगर के सभी वार्डों में सफाई नियमित रूप से कराई जाये।
2- नगर की समस्त लीकेज ठीक कराये जाएं ।
3- नगर की स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया जाये ठीक कराये जाने के बाद संबंधित सभासद से प्रमाण पत्र लिया जाये ।
4- निर्माण कार्य में (टूटी नाली, क्रास व सड़क की अति शीघ्र मरम्मत करायी जावे।
5- सीजन को देखते हुये नगर के समस्त वाटर कूलर सुचारू रूप से चालू कराए जाएं।
6- आउट सोर्सिंग कर्मचारी जिस पद पर नियुक्ति है। उसी पद के अनुसार कार्य कराया जाये।
7- बोर्ड की बैठक प्रतिमाह अयोजित करायी जाये।
8- जनहित में इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प सही कराये जाएं।
9- नगर के समस्त वार्डों में निष्पक्ष विकास कार्य कराये जाएं।
10- नगर पंचायत का विज्ञापन अखवार में बोर्ड की सहमती से दिया जाये।
ये सभासद रहे मौजूद
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में अशोक चौहान, अभिषेक सिंह सेंगर, मोरध्वज, मुनीश कुमार पोरवाल, जयंत कुमार, कल्पना देवी, विनीता देवी, सुशीला देवी, आरती एवं पूजा आदि सभासद मौजूद रहे।