Breaking News

नाटक ओवरटोन्स ने खूब हंसाया और गुदगुदाया

लखनऊ। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने आज बुद्ध रिसर्च सेंटर, गोमती नगर में कथक नृत्य और नाटक ओवरटोन्स का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुरस्कार विजेता नृत्यांगना कांतिका मिश्रा (Kantika Mishra) और उनके साथियों द्वारा तीन सुंदर कथक नृत्य का गीतात्मक और भावपूर्ण शास्त्रीय प्रदर्शन किया गया।

नाटक ओवरटोन्स ने खूब हंसाया और गुदगुदाया

इसके बाद फिक्की फ्लो सदस्यों द्वारा अभिनीत नाटक ओवरटोन्स प्रस्तुत किया गया। इस नाटक को डॉ रिशाद रिज़वी ने लिखा और निर्देशन मोहम्मद राशिद ने किया। आधुनिक महिला द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों पर यह हास्यप्रद प्रस्तुति निश्चित रूप से आपको सोचने, मुस्कुराने और कभी-कभी हंसने पर मजबूर कर देगी।

बैंकों के कुल जमा में बढ़कर 60.3 प्रतिशत हिस्सेदारी, बढ़ती ब्याज दरों से लोग सावधि जमा में दिखा रहे रुचि

नाटक ओवरटोन्स ने खूब हंसाया और गुदगुदाया

इस नाटक की कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणी आनंद और अभिनय पूजा गर्ग, पूजा घई, मनीषा लधानी, आनंदी अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल और पारुल भुगरा जैसे फ्लो सदस्यों ने किया और सुरभि मोदी सहाय ने वाचक की भूमिका निभाई।

भारतीय वेटलिफ्टिंग महासंघ की नई पहल, देश के अंदर ही प्रशिक्षकों को तैयार करेगा विदेशी कोच

नाटक ओवरटोन्स ने खूब हंसाया और गुदगुदाया

इस अवसर पर फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन स्वाति वर्मा,माधुरी हलवासिया,विभा अग्रवाल, वंदिता अग्रवाल, सिमरन साहनी, ज्योत्सना हबीबुल्लाह, स्मृति गर्ग, स्वाति मोहन, वनिता यादव और शमा गुप्ता के अलावा 100 फ्लो सदस्यों और कई मेहमान दर्शक के रूप में मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...