बेल्जियम में खेले जा रहे यूरोपियन ओपन में शनिवार को पूर्व वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे फाइनल में पहुंच गए. वे 2017 के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंचने में पास रहे. पिछली बार वे मार्च 2017 में दुबई ओपन के फाइनल में पहुंचे थे. फाइनल में मरे का मुकाबला स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका से होगा.
मरे ने फ्रांस के वर्ल्ड नंबर 70 उगो हमबर्ट 3-6, 7-5, 6-2 से हराया. मरे व वावरिंका के बीच अब तक 19 मुकाबले हुए. इनमें ब्रिटिश खिलाड़ी ने 11 जीते. वहीं, उन्हें आठ मैच में पराजय का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर वावरिंका ने इटली के जैनिक सिनर को हराकर फाइनल में स्थान बनाई. उन्होंने 18 वर्ष के सिनर को 6-3, 6-2 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही वे करियर में 30वीं बार किसी फाइनल में पहुंचने में पास रहे.