नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया लिमिटेड मामले में घूस लेने के मामले में सीबीआई ने Karti Chidambaram को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें सीबीआई की अपील पर 6 मार्च तक सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया है।
- कार्ति चिदंबरम पर मीडिया कंपनी INX से घूस लेने का आरोप है।
- इसके साथ कार्ति को आज कोर्ट में पेश किया गया।
- कार्ति चिदंबरम को विशेष न्यायाधीश सुनील राणा की अदालत में पेश किया गया।
Karti Chidambaram पर जांच के दौरान रहेंगी खास बंदिशे
कार्ति को सीबीआई हिरासत के दौरान कुछ चीजों पर खास पाबंदी रहेगी। कोर्ट ने कार्ति के वकील को उनसे सुबह और शाम एक घंटे के लिए मिलने की इजाज़त दी है। वकील ने कोर्ट में कार्ति के लिए घर का खाना लाने की इजाजत मांगी थी। जिसे कोर्ट से खारिज कर दिया है।
- उन्हें सिर्फ अपनी दवाइयों को ही साथ ले जाने की इजाजत दी गई है।
- कार्ति ने अपनी सोने की चेन पहनने की भी इजाज़त मांगी। इसके पीछे धार्मिक वजह बताई।
- जिसमें कोर्ट ने उन्हें चेन पहनने की इजाजत दे दी।