Breaking News

आगरा में निकली केंद्रीय मंत्री बघेल की भव्य तिरंगा यात्रा

आगरा। आज आगरा व्यापार मंडल द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में सैकडों की तादाद में दो पहिया वाहनों की रैली में व्यापारियों का सैलाब उमड़ पड़ा। आगरा के हर बाजार से व्यापारियों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने रवाना किया। खुद भी साथ में बाइक चलाकर राजामंडी चौराहे तक आये। उनके साथ बाइक पर पीछे आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीo एनo अग्रवाल बैठे थे।

भव्य तिरंगा यात्रा में कैलाश मंदिर कें निर्मल गिरि भी शामिल हुए। यात्रा लोहामंडी सर्राफा बाजार पोस्ट ऑफिस से शुरू होकर राजामंडी फाटक, राजामंडी बाजार, लेडी लायल हॉस्पीटल ,नूरी गेट भगतसिंह द्वार होते हुए हॉस्पीटल रोड, सिंधी बाजार ,फव्वारा से किनारी बाजार, सेठ गली, हनुमान मंदिर रावतपाड़ा तिराहे से जौहरी बाजार चिमन पुरी चौराहे पर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में आगे मैटाडोर पर देशभक्ति के गीत चल रहे थे, पीछे दो पहिया वाहनों की लाइनें, भारत माता कीं जय, वंदे मातरम् , जय जवान -जय किसान के नारे लगाते चल रहें थे।

यात्रा का अनेकों जगह फूलों की बौछारों से एवं पानी से स्वागत किया गया।

सबसे पहले राजामंडी एसोसिएशन फिर लेडी लायल हॉस्पीटल बाजार ,शहीद भगतसिंह द्वार पेठा एसोसिएशन बयास मार्किट एसोसिएशन, सिंधी बाजार महानगर कैमिस्ट एसोसिएशन समापन पर एकमा नें फूलों से स्वागत किया।

यात्रा कें समापन पर अध्यक्ष टीoएनo अग्रवाल ने सभी का आभार वयक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया कि तिरंगा यात्रा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाया सभी का आभार वयक्त किया।
तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले अध्यक्ष टीoएनo अग्रवाल, जय पुरसनानी, कन्हैया लाल राठौड़, राजेश अग्रवाल, तरूनसिंह गोविंद राम नारवानी, अशोक जैसवानी, नरेंद्र अमरनानी, ताराचंद गोयल, राजीव गुप्ता, रिंकू अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, रितेश राठौड़ आदि प्रमुख थे।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...