‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहसिन खान को हाल में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक यूजर ने अपना नाम बदलने और अकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए मैसेज किया। मोहसिन ने अपने होमटाउन लखनऊ में साइबर क्राइम सेल में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
मोहसिन खान ने लोकल पुलिस थाने में भी इस आदमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। मोहसिन खान से जुड़ी इस खबर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। ये खबर सामने आने के बाद मोहसिन खान के फैंस परेशान हो गए हैं।
पूरे मामले के बारे में बात करते हुए मोहसिन खान ने बताया, ‘मंगलवार को मुझे एक अनजान आदमी ने धमकी देनी शुरू की। ये आदमी दावा कर रहा था कि अगर तीन दिन के अंदर मैंने अपना नाम नहीं बदला तो अंजाम बहुत बुरा होगा। मैसेज आते ही मैंने पुलिस थाने में इस आदमी की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद मैंने साइबर क्राइम को भी अप्रोच किया।’
आगे मोहसिन खान ने बताया, ‘साइबर क्राइम ने शिकायत दर्ज कर ली है। मुझे उस आदमी के इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए बोला गया है। ‘