Breaking News

चचेरे भाई ने नाबालिक बहन को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

बछरावां/रायबरेली। मौजूदा समय में किस रिश्ते पर विश्वास किया जाए और किस पर नहीं यह एक सोचनीय बिंदु है। थाना क्षेत्र के दोस्त पुर गांव में ऐसी ही एक घटना अंजाम दी गई जिसमें आरोप है की एक चचेरे भाई ने नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर तथा धमका कर दुराचार किया गया।

घटनाक्रम के अनुसार उक्त बालिका के माता-पिता किसी निमंत्रण में गए हुए थे इसी बीच उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर कलयुगी चचेरे भाई द्वारा दुराचार किया गया । माता पिता के वापस आने पर बालिका ने अपनी पूरी व्यथा मां बाप को बतायी जिस पर पिता ने थाने में प्रथम सूचना अंकित कराई।

थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उस कलयुगी भाई को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है। जिस बालिका के साथ यह घटना घटी है वह भी नाबालिक है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...