Breaking News

महंगाई को लेकर चकिया में सीपीआईएम ने निकाला जुलूस व सौंपा मांग पत्र

चंदौली। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अभी हाल में ही 50 रु हर सिलेंडर में दाम बढ़ाने, 24 फीसदी बस भाडा में, 23 फीसदी बिजली बिल में, बिजली नियामक आयोग के वृध्दि के प्रस्ताव को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर CPIM (सीपीआईएम) व AIKS द्वारा चकिया बाजार में जुलूस निकाल कर गान्धी पार्क में सभा करके प्रधानमन्त्री एवं मुख्यमन्त्री को सम्बोधित मांग पत्र नायब तहसील दार को सौंपा गया।

कम्युनिटी चैम्पियन नामित करेगी उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी

चकिया में सीपीआईएम ने निकाला जुलूस

कार्यक्रम में एडवोकेट लालचंद सिंह, परमानन्द सिंह, राजेन्द्र यादव, भृगु नाथ, राम निवास पाण्डे, राम दुलार बनवासी, महानन्द राजभर, चौथी पासवान, बजरंगी चौहान, नेहरा देवी, नन्दलाल आदि ने सरकार की जन विरोधी नितियो का विरोध करते हुए अपनी बातों को रखा।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा 

About reporter

Check Also

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोधपुर से अयोध्या पंहुचा शुद्ध देशी घी, 5 बैलगाड़ी ने 1200 किमी दूरी तय की

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। रामलला की पहली आरती के लिए ...