Breaking News

मानव तस्करी मामले में एनआईए ने गिरफ्तार किया 11वां आरोपी, भारत-बांग्लादेश सीमा से किया था प्रवेश

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी मामले में 11वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने पिछले महीने देशव्यापी छापेमारी के बाद इस मामले का भंडाफोड़ किया था।

कोच्चि से हिरासत में लिया गया था आरोपी
एनआईए ने पिछले महीने सऊदी जाकिर के घर पर तलाशी ली थी। जिसके बाद से वह फरार था। उसको उसके कोच्चि (केरल) ठिकाने पर ट्रैक किया गया और हिरासत में ले लिया गया। जांच में पता चला है कि आरोपी अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पर बेनापोल के रास्ते भारत में घुसा था। इसके बाद वह कर्नाटक के बंगलूरू शहर के बेलंदूर इलाके में चला गया था।

भारत में अवैध रूप से किया प्रवेश
इस इलाके में उन्होंने एक अपशिष्ट संग्रहण और पृथक्करण इकाई स्थापित की थी और अन्य विदेशी नागरिकों की भर्ती की थी। इन विदशी नागरिकों ने अवैध रूप से देश में प्रवेश किया था।

About News Desk (P)

Check Also

स्कूल में आग लगने से झुलसीं दो टीचर्स, एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव की आशंका

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने बुधवार को विभिन्न विभागों में कम से कम 552 रिक्तियां ...