बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत टेमथा करारी गांव में कथित रुप से दुष्कर्म के बाद एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका को जलाकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक मीनु कुमारी ने बताया कि पीड़ित जो कि बीए सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी, जिसके मरने से पूर्व दिए गए बयान के आधार पर उसके फरार प्रेमी भवानी शंकर कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। उन्होंने कहा यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। घटना को लेकर मृतका के परिजनों से भी पूछताछ जारी है। पीड़िता और उसका प्रेमी गोगरी थाना क्षेत्र स्थित केडीएस कॉलेज में पढते थे। भवानी शंकर ने आज सुबह करीब आठ बजे युवती के घर पहुंचकर उसके कमरे में प्रवेश कर उसके साथ दुष्कर्म किया और केरोसिन तेल छिड़ककर प्रेमिका के शरीर में आग लगा दी। उसे जलती अवस्था में कमरे में छोड़कर बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर फरार हो गया। बाद में लड़की के चिल्लाने पर परिजन और पड़ोसियों ने कमरे के दरवाजे की कुंडी खोलकर उसे बाहर निकाला और सदर अस्पताल खगड़िया में भर्ती कराया, जहां उसने इलाज के दौरान आज दोपहर मौत हो गई।
Tags Bihar Khagaria Lover Bhavani Shankar Kumar Parabatta Superintendent of Police Meenu Kumari Temetha Karari
Check Also
यूपीएससी रिजल्ट में आईपीएस के पदों पर चली कैंची, गत वर्ष मिले थे 200 IPS तो इस बार 147 का चयन
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा मंगलवार को सिविल सर्विस एग्जामिनेशन-2024 का रिजल्ट ...