Breaking News

CSK : टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी का फैसला

पुणे। IPL 2018 के आज के मैच में धोनी के चेन्नई सुपरकिंग CSK ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहाँ एक तरफ ये मैच धोनी के मौजूदा फॉर्म को आगे बढ़ाने का काम करेगा वही दूसरी तरफ ये कप्तान कोहली के लिए या यूँ कहे की रॉयल चैलेंजर के लिए करो या मरो की स्थिति बना रहा।

CSK के मौजूदा फॉर्म के आगे RCB का टिकना एक चुनौती

अभी तक खेले गए मैचों में ये मैच CSK के लिए किसी जंग से कम नही होगी। एक तरफ भारतीय T20 का पूर्व कप्तान हैं तो दूसरी तरफ भारतीय टी20 का वर्तमान कप्तान। अब ये देखना होगा की आज के मैच में किसकी बादशाहत काम आती है।

इस मैच में आरसीबी चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं तो आरसीबी को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

  • अंक तालिका में RCB 8 में से 3 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है। वहीं CSK 9 में से 6 मुकाबले जीत चुका है।

टीमें( संभावित):

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), ड्‍वेन ब्रावो, फॉफ डु प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, लुंगी नजीडी, केएम आसिफ।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: एबी डीविलियर्स, विराट कोहली (कप्तान), ब्रैंडन मॅक्कुलम, मनन वोहरा, मनदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें – DHONI के धुरंधर के खिलाफ नहीं खेलेगा कोहली का ये चैलेंजर

About Samar Saleel

Check Also

KL Rahul का धमाका: IPL में पूर्व टीम के खिलाफ जड़ा सबसे बड़ा रिकॉर्ड, रचा नया इतिहास

मौका भी था और दस्तूर भी। केएल राहुल ने इसका पूरा फायदा उठाया और आईपीएल ...