दुष्कर्म के आरोप में धर्मगुरु दाती महाराज के सन्दर्भ में कल दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाई है। ऐसे में माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही Daati Maharaj दाती महाराज की गिरफ़्तारी हो सकती है। हाईकोर्ट ने पुलिस से पूछा है कि आखिर अभी तक यह गिरफ्तार क्यों नहीं की गयी हैं। याचिका कर्ता ने इस मामले में सीबीआर्इ से जांच कराने की मांग की थी।
Daati Maharaj : क्रिमिनल बेंच में होगी सुनवाई
मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल व न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने पुलिस से पूछा कि दाती महराज पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। इसके बाद भी अभी तक दाती महाराज बाहर क्यों हैं। उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? उन्होंने इस मामले में पुलिस को मामले की डेवलपमेंट रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया।
ये भी पढ़ें – Matsena : एसएसपी ने मध्यरात्रि किया घटनास्थल का मुआयना
इसके साथ ही इस मामले को क्रिमिनल बेंच को स्थानांतरित कर दिया। पीठ का कहना है कि यह क्राइम केस है एेसे में इस पर क्रिमिनल बेंच ही सुनवाई करेगी। वहीं अब इस मामले की सुनवाई अब 11 जुलाई को होगी।