Breaking News

दबंगों ने बेरहमी से पीटा

लखनऊ । राजधानी के मोहनलालगंज कस्बे में दबंगों ने एक ऑल्टो कार चालक को बेरहमी से पीट दिया। कारण यह था कि आगे तेज रफ्तार दो स्कॉर्पियो कारें जा रहीं थीं। इनके पीछे से ऑल्टो कार भी उसी रफ्तार से जा रही थी। अचानक स्कॉर्पियो कार से सामने से वाहन आ गया। इस दौरान स्कॉर्पियो कार चालक ने स्पीड कम की, लेकिन ऑल्टो कार चालक का ध्यान कहीं और होने की बहज से वह रफ्तार कम नहीं कर सका। इससे उसकी ऑल्टो कार स्कॉर्पियो में घुस गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन क्षतिग्रत होने से दोनों कार चालक बौखला गए तो स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने ऑल्टो कार चालक को बेरहमी से पीट दिया। ऑल्टो कार चालक का आरोप है कि दो अज्ञात युवकों ने उसे असलहे की बट से दौड़ा-दौड़कर पीटा है। जब दबंगों को पकड़ने के लिए ग्रामीण दौड़े तो स्कॉर्पियो कार सवार भाग गए। पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह मोहनलालगंज कस्बे के थोड़ा आगे रायबरेली की तरफ दो अज्ञात तेज रफ्तार से जा रहीं थीं। इनके पीछे राजा बाबू पुत्र जगदीश निवासी नेपाल खेड़ा पुरसैनी मोहनलालगंज ऑल्टो कार (यूपी 32 ईडब्ल्यू 1471) लेकर उसी रफ्तार में जा रहे थे। तभी अचानक स्कॉर्पियो के सामने से डिवाइडर के कट से कोई वाहन या व्यक्ति आ गया। इस दौरान स्कार्पियो कार चालक ने स्पीड धीरे की लेकिन राजाबाबू का ध्यान कहीं और होने से वह रफ्तार कम नहीं कर सके। इस दौरान उनकी ऑल्टो कार स्कॉर्पियो में जा घुसी। इससे ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान क्षतिग्रस्त स्कार्पियो कार चालक आगबबूला हो गए और ऑल्टो कार चालक को बेरहमी से पीटने लगे। पिटाई के दौरान वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर दी है। थाना प्रभारी मोहनलालगंज ने बताया कि एक्सीडेंट हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने निगोहा थाने की मदद से टोल प्लाजा पर भी चेकिंग कराई लेकिन स्कॉर्पियो सवार लोगों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...