Breaking News

डलमऊ : अनियंत्रित ट्रक गंगा नदी में गिरा, दो सगे भाइयों की मौत

रायबरेली। डलमऊ-फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अंबेडकर गंगा पुल पर आज प्रातः तीन बजे फतेहपुर की तरफ जा रहे गेहूं से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। इस दौरान ट्रक चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने दोनों युवकों की हालत नाजुक होता देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान दोनों भाइयों  की मौत हो गई।

प्रतापगढ़ के रहने वाले थे दोंनो भाई

प्रतापगढ़ जिले के काजीपुर थाना लालगंज अजारा निवासी इरशाद (30) व नौशाद (28) पुत्र मोहम्मद अली ट्रक संख्या जीजे 18 एटी 8812 मे गेहूं लादकर आज प्रातः काल तीन बजे फतेहपुर जा रहे थे। तभी डलमऊ अंबेडकर पुल पर ट्रक अनियंत्रित होने की वजह से पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने हादसे में घायल दोनों भाइयों को सीएससी में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक रोहित कुमार चौरसिया ने दो लोगों की हालत नाजुक होता देख कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान दोनों सगे भाइयों की  मौत हो गई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मणि शंकर तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...