मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी में बालू खनन पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है इस लिए यहाँ सुबह से शाम तक बालू से भरी ट्राली और डनलप रात दिन रोडों पर और गुरुद्वारा मार्केट में दुकानों के सामने खड़े मिल जाएंगे। दुकानदारों की माने कि इन बालू डनलापों से पैसा ले ठेकेदार और पुलिस और गोबर उठाएं हम। और साथ ही बताया सुबह दुकानो के सामने इन डनलापों के जानवरों द्वारा मल मूत्र से इतनी अधिक मात्रा में गंदगी होती है, दिनभर वही मल मूत्र लोगों की चपल्लों से दुकानो के अंदर आता है। जिससे ये दुकानदार बहुत कष्ट में हैं और साथ ही यह बताया कि प्रशासन इनकी स्थाई व्यवस्था करे नही तो हम लोग अपने प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन करेंगे।
मोहम्मदी गुरुद्वारा के पश्चिमी गेट के आसपास सुबह-सुबह दर्जनों लल्ला बालू से भरे हुए खड़े हो जाते हैं। जिससे दुकानों के सामने जानवर मल व मूत्र कर देते हैं। पूरी मार्केट में गंदगी फैलती रहती है।
दुकानदारों का कहना है कि इससे उन लोगों को काफी दिक्कत होती है। पूरा दिन यही गोबर पैरों के साथ लगा वह हवा के साथ उड़ कर दुकानों के अंदर आता रहता है।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह