Breaking News

Mustard की फसल को हुआ नुकसान

खीरी। मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद को हल्की बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई जिससे सरसों Mustard की फसल को काफी नुकसान हुआ और साथ में चल रही हवाओं ने गेहूं और सरसों की फसल को गिरा दिया।

ओलावृष्टि से Mustard

किसानों का कहना है कि गन्ने की फसल बोने के लिए तैयार किए हुए खेतों में पानी भर गया और ओलावृष्टि से Mustard सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ। कई दिनों से खराब चल रहे मौसम नहीं आज अचानक नया मोड़ ले लिया दोपहर बाद मोहम्मदी नगर व आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई मौसम के मिजाज को देख कर क्षेत्रवासी परेशान हो गए अचानक एकदम ओलावृष्टि इतनी कसके हुई थी और सड़कें बर्फ से ढक गई अचानक मौसम में हुए इस बदलाव से क्षेत्र के किसान काफी परेशान है।

सुखविंदर सिंह कम्बोज

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...