Lucknow। लखनऊ स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान (International Buddhist Research Institute) में ‘डांस के सुपरस्टार’ (Dance Ke Superstar) द्वारा ‘डांस सीजन 9’ (Dance Season 9) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से आए बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुंबई से आए जाने-माने कलाकार तेजस वर्मा (Artist Tejas Verma) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
शेख हसीना और बेटे के खिलाफ गिरफ्तारी का नया वारंट जारी, भ्रष्टाचार के इन आरोपों में कार्रवाई तेज
कार्यक्रम के आयोजक विशाल ठाकुर ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 12 वर्षों से सक्रिय है और इसकी शुरुआत वर्ष 2013 में एक छोटे से स्थान से की गई थी। उन्होंने कहा, लखनऊ में सीजन 9 की सफलता के बाद अब हम इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।
विशाल ने बताया कि गांवों से जुड़े बच्चे भी उनकी संस्था से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और यूट्यूब के माध्यम से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, हमारा एक पेज ‘डांस के सुपरस्टार’ नाम से है। हमारा लक्ष्य है कि गांवों से जुड़े हुए बच्चों को मंच दें और उन्हें मुंबई तक पहुंचाएं।
सिनेमा के प्रति अर्जुन कपूर का जूनून लोगों को कर रहा आश्चर्यचकित – पॉडकास्ट करने की हो रही है डिमांड
कार्यक्रम में उपस्थित डांसर तेजस वर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, मैंने डांस की शुरुआत अपने पिता के साथ की थी। उन्होंने मुझे सिखाया, और मैं उन्हें फॉलो करते-करते यहां तक पहुंचा हूं। यह एक लंबी और मेहनत भरी यात्रा रही है, लेकिन आज जो प्यार और समर्थन हमें मिल रहा है, उससे हम बहुत खुश हैं।
तेजस ने आगे कहा, आज के बच्चे जो लगातार मेहनत कर रहे हैं, उन्हें यही सलाह है कि लगन और अनुशासन के साथ प्रयास करते रहें। अगर आपने सच्चे दिल से मेहनत की है, तो जीत निश्चित है और आपके सपने जरूर पूरे होंगे। सोशल मीडिया पर हमारे चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।