Breaking News

संक्रमण से बचाने के लिए मलिन बस्ती में सक्रिय बेटियां फाउंडेशन

लखनऊ। बेटियां फाउंडेशन कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कई मलिन बस्तियों में मदद करने के साथ लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। जिससे अभी एक बस्ती को कोरोना मुक्त कराया गया। 50 से ज्यादा परिवार वाली इस बस्ती में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं हुआ है।

बड़े नाले के किनारे रहने के बावजूद यहां साफ सफाई, बेटियाँ फाउंडेशन की जागरूकता, सरकार द्वारा दिए गए नियमो का पालन किया जा रहा है।

संस्था मास्क, साबुन, हर घर पर कोरोना से बचाव के स्टीकर आदि द्वारा कोरोना मुक्त बनाने में सफल हो रही है साथ ही कोरोना टीका लगवाने के लिए सभी को प्रेरित करने का कार्य कर रही है, ताकि इस संक्रमण से आगे भी बचाव होता रहे। बेटियां फाउंडेशन की अंजू पाण्डेय का कहना है अभी अन्य स्लम्स भी जल्द इसी कड़ी में जोड़े जाएंगे।

  शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...