Breaking News

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो- दयाशंकर सिंह

• परिवहन निगम के बस स्टेशनों पर यात्रियों को पानी पीने के लिए लगेगा 100 वाटर कूलर

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप यात्रियों को बेहतर सेवायें उपलब्ध कराने के दृष्टिगत आज उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एवं भारत पेट्रोलियम कंपनी के मध्य 100 बस स्टेशनों पर वाटर कूलर लगाने हेतु होटल ताज मे एमओयू साइन किया गया।

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो- दयाशंकर सिंह

एमओयू हस्ताक्षरित करते समय परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, अपर प्रबंध निदेशक प्रणता ऐश्वर्या, मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक राजीव आनंद तथा सभी प्रधान प्रबंधक उपस्थित थे। भारत पैट्रोलियम की तरफ से राहुल टंडन बिजनेस हेड मनोज मेनन, सीजीएम मार्केटिंग संजय कड़गांवकर, सीजीएम सेल्स प्रशांत मोहन झा, स्टेट हेड यूपी उपस्थित थे।

👉🏼जलाशय से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत क्षेत्रीय गांवों में हो रही है जलापूर्ति- स्वतंत्रदेव सिंह

प्रबंध निदेशक ने बताया कि बस स्टेशन पर 100 वाटर कूलर लगने के उपरांत यात्रियों को स्वच्छ एवं ठंडा पानी 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। बीपीसीएल द्वारा यह कार्यवाही कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी उत्तरदायित्व के अंतर्गत की गई है। उक्त वाटर कूलर 80ली पानी की क्षमता के होंगे।

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो- दयाशंकर सिंह

एमओयू साइन होने के पूर्व बीपीसीएल द्वारा एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया कि उनके द्वारा भारत वर्ष में कहाँ-कहाँ पर क्या-क्या कार्य किया जा रहे हैं।

उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी बीपीसीएल परिवहन निगम के साथ जुड़कर अन्य क्षेत्र में कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि मैओ बीपीसीएल द्वारा परिवहन निगम में डीजल आपूर्ति का कार्य अन्य कंपनियों के साथ-साथ प्रारंभ किया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि कल दिल्ली में सेना के उपप्रमुख का पदभार संभालेंगे

लखनऊ। लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना ...