Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके के हरी खेड़ा गांव में दो दिन से लापता युवक का शव गांव के पास जंगल में पेड़ से लटका मिला। खेत गए गांव के ग्रामीणो ने युवक का शव लटका देख मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से ही गांव का एक परिवार गांव से गायब है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हलाकि मृतक के परिजनों ने किसी पर किसी प्रकार का अंदेशा व्यक्त नहीं किया हैं।

इंस्पेक्टर रफी आलम के मुताबिक, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के हरी खेड़ा गाँव के रहने वाले रामसनेही यादव का बेटा कृष्ण कुमार (20 ) बुधवार की सुबह घर से निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं आया युवक के पिता व भाइयों ने उसकी तलाश की लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला। गांव के कुछ ग्रामीण खेतों की ओर गए थे जहां पर झाडियों के बीच स्थित चिलवल के पेड से सॉल के सहारे कृष्ण कुमार का शव लटकते देखा। गांव वालों ने इसकी सूचना मृतक के पिता रामसनेही को दी। मौके पर पहुचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव नीचे उतारा, युवक का शव अकड़ चुका था। जिससे लगता है कि गायब होने वाले ही दिन इसकी मौत हुई होगी। मृतक के चप्पल मौके पर नहीं मिले हैं व कपड़े अस्त व्यस्त थे। घटना के बाद से ही गांव का ही एक परिवार घर से गायब बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व मामले की पड़ताल में जुट गई। मृतक युवक के परिवार में माता-पिता के अलावा सात भाई हैं मृतक सभी भाइयों में छोटा था वह एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। कोतवाली प्रभारी रफी आलम ने बताया मामले की पड़ताल की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

मुस्लिम लीग के साथ सरकार चलाने के लिए सावकर भक्त पीएम को देश से माफी मांगनी चाहिए : शाहनवाज़ आलम

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम (AICC Secretary Shahnawaz Alam) ने ...