फ़िरोज़ाबाद। आज सुबह शहर के बस स्टैंड से आगे माधव मेडिकल के पास गली नंबर तीन के बाहर Electric pole विद्युत खम्भे से लगे करंट से हुई गाय की मौत होने के बाद वहीं पड़ी रहने की खबर को प्रमुखता से सोशल मीडिया पर चलाया गया। जिसके करीब आधा घंटे बाद ही वार्ड नंबर 31 के पार्षद पति और युवा समाजसेवी सुनील मिश्रा घटनास्थल पर पहुँच गए।
विद्युत कर्मचारियों ने Electric pole की लाइट…
युवा समाजसेवी सुनील मिश्रा ने मौके पर पहुँच कर विद्युत विभाग को अवगत कराया जिसके फ़ौरन बाद विद्युत कर्मचारी आये और खम्भे को चेक कर लाइट ठीक की। इसके कुछ देर बाद ही राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला प्रभारी अश्विनी गुप्ता अपनी टीम व जिलाध्यक्ष शिवम कुलश्रेष्ठ, जिला उपाध्यक्ष रजत गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, जिला सचिव पंकज ओझा मौके पर पहुँच गए तथा जेसीबी बुलवाकर गाय को वहां से उठवा यमुना किनारे ले जाया गया।
अन्य खबरे-
संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली विवाहिता
फ़िरोज़ाबाद। थाना एका क्षेत्र नगला गोसा में अपने घर पर मृत अवस्था में पड़ी 23 वर्षीय विवाहिता कीर्ति पत्नी शैलेन्द्र का शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना डायल 100 को दी गई। मौके पर पहुँची डायल 100 ने जानकारी हासिल कर बताया की घर में और कोई नही था। महिला के शरीर पर कुछ चोटों के निशान भी थे। शव को डायल100 द्वारा जिला अस्पताल लाया गया।