Breaking News

राखियों से सजा बाजार

लहरपुर सीतापुर। श्रवण मास के अंतिम दौर में कस्बे कस्बे में काफी भीड़ भाड़ व बाजारों में राखियों से सजी दुकाने दिखाई दे रही है । त्योहार आते ही लोगों के मन में खुशी की लहर दौड़ रही है वहीं सभी पर्वों पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल के नाम से जाना जाने वाला लहरपुर रक्षाबंधन का त्यौहार एक साथ मना रहा है वैसे भी यहा पर सभी त्योहार एक साथ मनाए जाते हैं फिर चाहे वह ईद का त्योहार हो या होली का फिर क्यों ना हो रक्षाबंधन हर पर्व को यहां के लोग आपस में मिलजुल कर मनाते हैं ऐसा ही कुछ इस त्यौहार में भी दिखाई दे रहा है । यहा पर सेंट बिलाल कान्वेंट स्कूल में सभी छात्राओं ने सभी छात्रों वा अध्यापकों को राखी बांधकर श्हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाईश् इस बात को साबित कर दिया, और सभी ने एकता का प्रतीक दिया । इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक प्रधानाचार्य ने सभी छात्र छात्राओं वा शिक्षकों को रक्षाबंधन की मुबारकबाद दी ।

रक्षाबंधन के मौके पर मिठाई की दुकानों व राखियों की दुकानों पर काफी भीड़ दिखाई दे रही है इस बार लोग विदेशी राखियों को छोड़कर देशी राखियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं । देसी राखियों में दिल्ली की राखियां सभी के मनों को भा रही हैं। दुकानदार भी इस बार देशी राखी को बेचकर काफी खुश दिखाई दे रही है । वही बाजारों में बच्चों के लिए एक से एक रंग बिरंगी राखियां है जिन्हे बच्चे खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं ।
रिपोर्टः मोहम्मद हाशिम अंसारी

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...