Breaking News

दिल्ली को मिलने वाला है नया CM, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे बॉलीवुड के ये सितारे

दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई। इसके नतीजे आठ फरवरी को आए। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में 70 में से 48 सीटें जीती हैं। ऐसे में दिल्ली को भाजपा का मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। अभी ये साफ नहीं है कि दिल्ली में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन आज ये साफ हो जाएगा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। लेकिन दिल्ली में कल यानी कि 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। इसके लिए दिल्ली के रामलीला मैदान को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की भी लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें बॉलवुड के सितारों के शामिल होने की भी खबर है।

कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति
20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ मैजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के कई नोताओं, बॉलीवुड की हस्तियों समेत 30 हजार लोग शामिल होंगे। रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह से पहले एक संगीत प्रोग्राम होगा। इस प्रोग्राम में गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे।

ये सितारे भी होंगे शामिल
दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में गायक कैलाश खेर के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार, हेमा मालिनी और विवेक ओबरॉय सहित 50 फिल्मी सितारे आ रहे हैं। प्रोग्राम में उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी शामिल होंगे।

अलग-अलग क्षेत्रों से शामिल होंगे मेहमान
शपथ ग्रहण समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों से भी लोगों को बुलाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में बाबा रामदेव, स्वामी चिदांनंद, बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में लाडली बहनों को भी बुलाया गया है। इसके अलावा दिल्ली के किसान भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

About News Desk (P)

Check Also

देवर की मेहंदी में ग्लैमरस अंदाज में पहुंचीं आलिया भट्ट, उनकी चोटी ने खींचा सभी का ध्यान

गोवा में क्रिश्चियन वेडिंग के बाद अब आदर जैन और अलेखा आडवाणी फिर से शादी ...