भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है। इस बीच इटली में सोमवार से घर से निकलने पर मास्क की जरूरत को खत्म कर दिया गया है। इस निर्णय के बाद इटली यूरोप का पहला मास्क फ्री देश बन गया है।
गौरतलब है कि यूरोपियन यूनियन (ईयू) की रोग नियंत्रण एजेंसी ने चेतावनी दी है कि अगले अगस्त तक यूरोप में कोरोना संक्रमण के कुल जितने मामले होंगे, संभव है कि उनमें 90 फीसदी के लिए डेल्टा वेरिएंट जिम्मेदार हो।
हाल में पुर्तगाल ने एलान किया था कि उसके यहां अब डेल्टा वेरिएंट संक्रमण फैलाने वाले मुख्य वायरस बन गया है। पुर्तगाल सरकार ने स्वीकार किया कि अगर उसने पहले प्रतिबंध लगाए होते, तो डेल्टा वेरिएंट को देश में आने से रोका जा सकता था।
डेल्टा वेरिएंट अब तक कम से कम 85 देशों में फैल चुका है। यूरोपीय डिजीज कंट्रोल एजेंसी के मुताबिक यह सबसे पहले इंग्लैंड में पाए अल्फा वेरिएंट की तुलना में 40 से 60 फीसदी ज्यादा संक्रामक है।
इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वहां 20 राज्यों को लो कोरोना रिस्क की कैटेगरी में डाल दिया है यानि यहां कोरोना केस बेहद कम हैं। मगर ज्यादातर देशों में इस वायरस का कहर जारी है।