Breaking News

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ: गौमाता को राज्यमाता का दर्जा दिए जाने की मांग

लखनऊ। सदर कैंट के हाता राम दास में श्रीशिव श्याम मंदिर समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के विश्राम होने के बाद सोमवार को पूजा अर्चना व पूर्णाहुति का कार्यक्रम हुआ। इस धार्मिक आयोजन के मुख्य संयोजक राजेंद्र कुमार पाण्डेय गुरु जी ने बताया कि 12 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चना विधि विधान से कराने के बाद पूर्णाहुति हुई। तत्पश्चात कथा व्यास विष्णु शरण भारद्वाज जी महाराज सहित ब्राह्मणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

महाराज जी ने गौ की महिमा को विस्तार से बताया। इस अवसर पर उन्होंने लोक परमार्थ सेवा समिति व गायत्री मिष्ठान भंडार द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले’ का पूर्ण समर्थन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी से गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने का अनुरोध भी किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र कुमार पाण्डेय गुरु जी के अलावा लालू भाई, सुनील कुमार वैश्य सीमा वैश्य अशोक कुमार वैश्य ममता वैश्य विवेक पांडेय, संतोष कुमार, जवाहर लाल, रिंकू, टिंकू आदि शामिल हुए।

  दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...