Breaking News

औरया में प्रतियोगी परीक्षाओं के अन्तर्राज्यीय शॉल्वर गैंग के 11 अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया। जिले में पुलिस ने विभिन्न राज्यों में आयोजित होनी वाली प्रतियोगी परीक्षाओं सीटेट, यूपीटेट, रीट, पीईटी आदि में पेपर आउट कराने वाले तथा पेपर शॉल्वर गैंग के मास्टर माइण्ड सहित 11 अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को भारी मात्रा में लैपटॉप, कम्प्यूटर, मोबाइल फोन व अन्य सामान सहित गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत माह 26 नवम्बर को उत्तर प्रदेश में यूपीटेट प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गयी थी, परीक्षा के दिन ही पेपर आउट हो जाने के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। इसी क्रम में शासन द्वारा पेपर शॉल्वर गैंग तथा पेपर आउद करने व कराने वाले गिरोह तथा इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

जिसके बाद टीमें गठित कर विभिन्न माध्यमों से तथ्यों का संकलन कर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा एक गिरोह को चिन्हित कर मुखबिर की सूचना पर दिबियापुर क्षेत्र से मुख्य अभियुक्त पवन कुमार पोरवाल निवासी झींझक कानपुर देहात समेत गौतम कुमार, बृजेन्द्र कुमार, शुभम सिंह, अक्षय यादव, हिमांशु कुमार, अशवनी सिंह, वीरू सिंह, सतीश कुमार, अमित राठौर व अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से चार लपटॉप, दो डेस्टॉप मॉनिटर, एक सीपीयू, एक एटीएम स्वैप मशीन (एचडीएफसी), 21 फर्जी आधार कार्ड, आएमआर सीट, फर्जी एडमिट कार्ड, 10 मोबाइल फोन, पांच आईफोन मोबाइल, एक सियाज कार, पांच सीडी, चार पेन ड्राइव, दो इन्टरनेट मॉडम, एक मिनी एटीएम मशीन (स्पाइस), दो इम्प्रेशन मशीन, दो बीजी केवल, दो वीसी कनैक्टर, एक यूएसवी व एक ढाई मशीन, 11 पेस्टींग सीट, 11 पीवीसी लगीनेशन सीट वटर, 100 लेगीनेशन पाउच, चार हार्ड सीट व कई अभ्यार्थियों की मार्कशीट बरामद हुई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सरगना पवन पोरवाल ने बताया कि वह नोएडा में डिजिटल भारत के नाम से मार्केटिंग कम्पनी का संचालक है और पिछले तीन वर्षों से इस गैंग को चला रहा है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

डाॅ अम्बेडकर सामाजिक समानता व मानवता की प्रतिमूर्तिः प्रो आशुतोष सिन्हा

• अवध विवि में डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया ...