Breaking News

विंबलडन के इतिहास में हुआ सबसे लम्बा मैच

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने विंबलडन के इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा समय तक चले मुकाबले में शुक्रवार को अमेरिका के जॉन इस्नर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। सेंटर कोर्ट पर छह घंटे 36 मिनट तक चले इस सेमीफाइनल मुकाबले को एंडरसन ने 7-6, 6-7, 6-7, 6-4, 26-24 से अपने नाम किया।

विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाले

इस जीत के साथ एंडरसन 1921 के बाद विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए।एंडरसन और इस्नर के बीच अंतिम सेट करीब तीन घंटे तक चला, जिनमें दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की जमकर परीक्षा ली, लेकिन आखिरकार एंडरसन ने जीत हासिल की। इससे पहले सिर्फ एक मैच ही इससे ज्यादा लंबे समय तक चला है और उस मैच में भी एक खिलाड़ी इस्नर शामिल थे। इस्नर ने 2010 के उस मुकाबले में निकोलस माहुत को 11 घंटे से ज्यादा समय में हराया था।

32 साल के एंडरसन ने क्वार्टर फाइनल में आठ बार के चैंपियन रोजर फेडरर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। आठवीं वरीय एंडरसन का सामना अब फाइनल में रविवार को राफेल नडाल या नोवाक जोकोविक से होगा।

ये भी पढ़ें :-ब्रिटेन यात्रा को लेकर विवादों में डोनाल्ड ट्रंप

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...