गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम डांडी स्थित गोविंदपुर टोला में अचानक पोल पर लगे मीटर बॉक्स में आग लग गई जिससे मीटर बॉक्स से भयंकर आग की लपटें उठने लगी। ग्रामीणों ने मीटर बॉक्स के जलने की सूचना बिजली उप केंद्र पकड़ी पर दिया। जिसके बाद power supply ठप हो गई। लेकिन तब तक आग गोबिंदपुर गांव में जनार्दन सिंह के घर के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में लग चुकी थी। जिससे ट्रांसफार्मर भी जलकर राख हो गया। जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
power supply, ग्रामीणों ने बॉक्स और ट्रांसफार्मर को लगाने की मांग की
गोबिंदपुर गांव के ट्रांसफार्मर के फुंकने के बाद से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में ग्रामीणों को पानी आपूर्ति में बाधाएं रहीं व लोग गर्मी में पंखा व कूलर न चलने से चिलचिलाती भयंकर गर्मी से परेशान रहे। जिससे ग्रामीणों ने बिजली विभाग से नया मीटर बॉक्स और ट्रांसफार्मर को रखने के साथ बिजली आपूर्ति को बहाल करने की मांग की है।
यह खबर भी देखें—Karnataka में कांग्रेस का किला धराशायी: शाह