Breaking News

सोने-चांदी के शुरुआती कारोबार में देखने को मिली सुस्ती, जानिये नया रेट

वर्ष के पहले दिन जहां शेयर मार्केट में जोरदार तेजी दिखी वहीं सोने-चांदी के शुरुआती कारोबार में सुस्ती देखी जा रही है. ibjarates के मुताबिक वर्ष के पहले दिन सोना जहां 132 रुपये टूटकर 39108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला वहीं चांदी 560 रुपये किलो टूटकर 46105 रुपये प्रति किलो पर खुली. आइए देखें विभिन्न स्टैंडर्ड के सोने का आज यानी 1 जनवरी 2020 को क्या है रेट। ।

शुद्धता आज का रेट (रुपये/10gm) 31 दिसंबर का रेट (रुपये/10gm) बदलाव
Gold 999 39108 39240 -132
Gold 995 38951 39083 -132
Gold 916 35823 35944 -121
Gold 750 29331 29430 -99
Gold 585 22878 22955 -77
Silver 999 46105 ( Rs/Kg) 46665 ( Rs/Kg) -560

24 फीसदी बढ़ा सोने का भाव

एक वर्ष पहले 31 दिसंबर, 2018 को 24 कैरटशुद्धता वाले सोने का दाम 32,270 रुपये प्रति दस ग्राम था. इस वर्ष के अंतिम दिन सोने का भाव 256 रुपये बढ़कर 39,985 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इस लिहाज से यह 24 फीसदी बढ़ा.

चांदी की चमक बढ़ी

सोने की तरह चांदी में भी निवेशकों को करीब 23.50 फीसदी तक रिटर्न मिला है. पिछले वर्ष 31 दिसंबर को चांदी का भाव 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था, जो इस वर्ष के अंतिम दिन 494 रुपये बढ़कर 48,313 रुपये प्रति किलोग्राम रही.

About News Room lko

Check Also

मिमी चक्रवर्ती की मौजूदगी में कोलकाता के पहले 4D एनामॉर्फिक डिस्प्ले ‘JOY KKR 4D फैन-टेसी’ का किया अनावरण

RSH Global के तत्वावधान में भारत के पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर (JOY Personal ...